अपने फोन को हैकिंग से कैसे बचाएं।।Save Your Smart phone from Hacking.

 hacking is a process where some hackers steal the data of other people,organization or company etc. on internet


अगर आप स्मार्टफोन और इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो उसमें सबसे जरूरी होती है सुरक्षा,यदि  आप अपनी डिवाइस को   बाहरी खतरों जैसे वायरस, मालवेयर आदि से सुरक्षित नहीं रखते हैं, तो फिर यह लापरवाही आपके लिए एक बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है।
तो इसीलिए आइए जानते हैं कुछ ऐसी वजह हैं जिनसे कि आपकी डिवाइस हैक हो सकती है-
पहले जाने डिवाइस फंक्शन धीरे  होने की वजह   आपकी डिवाइस मुख्यता तीन कारणों से  धीमी हो सकती है।
◆ पहला कारण क्या हो सकता है कि आपकी डिवाइस थोड़ी पुरानी हो चुकी है और वह नए आने वाली एप्लीकेशंस के लिए सूटेबल नहीं होती है।
◆ दूसरा कारण यह हो सकता है कि  आप की मोबाइल कंपनी अपने नए प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए आपकी डिवाइस को स्लो करती है ताकि उसके नए प्रोडक्ट को बेहतर रिस्पॉन्स मिले।(वैसे इसके chances कम ही होते हैं)
◆ तीसरा और एक महत्वपूर्ण कारण या हो सकता है कि आपकी डिवाइस हैक हो चुकी है या फिर उसमें बहुत ही खतरनाक वायरस या मालवेयर आ चुके हैं।
चलिए अब जानते हैं कि इन सब चीजों से अपने फोन को कैसे बचाएं?
1.  कभी भी root ना करें अपने फोन को-
कई बार ऐसा होता है कि आप अपने फोन के सिस्टम को और ज्यादा एक्सप्लोर करने के लिए उसको रुट कर देते हैं, जिससे कि आप अपने एंड्रॉयड सिस्टम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं। लेकिन जब आप अपने फोन को रूट करते हैं तो इससे के फोन की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है, क्योंकि इसके बाद Android सिक्योरिटी का आपके फोन में कोई भी हस्तक्षेप नहीं रह जाता है, और फिर कोई भी हैकर आपके फोन से जानकारी आसानी से चुरा सकता है।
इसलिए कभी भी बिना सही जानकारी के अपने फोन को root ना करें।  
always download software and applications from google play store.

2. Google Play Store से ही करें एप्लीकेशन डाउनलोड
अपने स्मार्टफोन में किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन यूज करने के लिए आपको उसे सिर्फ google Play Store से ही डाउनलोड करना चाहिए। इसलिए यदि आप किसी और जगह से एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो वह Google की नजर में सुरक्षित नहीं रहता है, और जो भी एप्लीकेशन आप बाहर से डाउनलोड करते हैं वह आपकी कोई भी खास जानकारी चुरा सकते हैं या  फिर आप देखेंगे कि आपके फोन में अपने आप ही कई एप्लीकेशन इंस्टॉल होती जा रही हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप कोई भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर सिर्फ Google Play Store से ही करें डाउनलोड।
3. स्पाई ऐप्स से रहें सावधान-
स्पाई ऐप्स वो एप्स होते हैं, जो यदि आपके फोन में इंस्टॉल हो जाए तो इनस्टॉल करने वाला व्यक्ति आपकी डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है, और यह एप्लीकेशन फोन में कहीं छुप जाती हैं और आपको नजर भी नहीं आएगी। तो इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जब कभी भी अपना फोन किसी को दें तो इस बात को देखें कि कहीं वह आपकी फोन में स्पाई ऐप्स इंस्टॉल तो नहीं कर रहा है इससे उसके हाथ में आपके फोन का पूरा कंट्रोल आ जाएगा। 
a type of hacking where hackers make duplicate website from original to hack people's data.
4.फिशिंग से बचें-
फिशिंग एक प्रकार की हैकिंग होती है जिसमें कि किसी ओरिजिनल वेबसाइट की डुप्लीकेट वेबसाइट बनाकर आपको  भ्रमित करके आपकी सारी जानकारी ले ली जाती है। कई बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि  कुछ वेबसाइट ने आप को इस प्रकार के मैसेज भेजे होंगे कि आप इतने  पैसे जीत चुके हैं या आपकी लॉटरी लग चुकी है, और आप  अपनी जानकारी इसमें भर दीजिए और फिर आपको पैसे मिल जाएंगे।
तो ऐसी चीजों में जानकारी देने से पहले उस वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी ले लें, यह भी देख लें कि उसकी वेबसाइट https को सपोर्ट कर रही है या नहीं, या फिर उस वेबसाइट के URL में कुछ गलत तो नहीं है, और यह भी देखें कि उस वेबसाइट का कॉपीराइट  पुराना तो नहीं है।
5. चार्जिंग स्टेशन से रहे दूर-
कई बार आप घर से बाहर सफर करते हैं तो कई जगहों पर  आपके फोन को चार्ज करने के लिए छोटे-छोटे चार्जिंग स्टेशन बने हुए होते हैं, लेकिन कभी भी इन चार्जिंग स्टेशन पर अपना मोबाइल चार्ज ना करें, क्योंकि हो सकता है कि जिस चीज से आप अपने मोबाइल को कनेक्ट कर रहे हैं वह आपके फोन का डाटा चोरी कर रहा हो, या फिर चार्जिंग का कंट्रोल किसी कंप्यूटर से जुड़ा हो। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप अपने साथ पावर बैंक को रखें। 
6.किसी का भी wifi चलाने से पहले करें ये-
आप जब भी अपनी डिवाइस में किसी के wifi का इस्तेमाल करें तो सबसे पहले एक अच्छे से VPN की सुरक्षा लेलें।इससे जिस किसी के wifi का इस्तेमाल आप करेंगे वह कोई भी जानकारी आपकी डिवाइस से नहीं ले पायेगा।वैसे कोशिस यही करें कि किसी के wifi में अपना प्राइवेट इंटरनेट ना चलायें।
तो आप इस प्रकार इन जरूरी चीजों का ध्यान रखें अपने फोन को हैकिंग या वायरस से बचा सकते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

जानिए क्या हैं मौसम के रेड,येलो, और ऑरेंज अलर्ट?।।Know what are the red, yellow and orange alert of weather?

क्या है जनलोकपाल बिल और क्यों है इसकी जरूरत?|| What is Janlokpal Bill ,Why you need this?

पेट्रोल पंप पर मुफ्त में मिलती हैं आपको ये सुविधाएं!|Free Services you get in Petrol Pump