पेट्रोल पंप पर मुफ्त में मिलती हैं आपको ये सुविधाएं!|Free Services you get in Petrol Pump

पेट्रोल पंप पर आपको मिलती हैं  मुफ्त में ये सुविधाएं-
क्या आप जानते हैं कि पेट्रोल पंप पर आपको कौन-कौन सी सुविधाएं मुफ्त में मिलती हैं।और यदि आपको ये सुविधाए न मिले तो आप पेट्रोल पंप के विरुद्ध शिकायत कर सकते हैं।
आइये जानते हैं इन सुविधाओं के बारे में- 

1 टायर में हवा भरना- आप किसी भी पेट्रोल पंप पर अपने वाहन के टायर में मुफ्त में हवा भर सकते हैं।
2   फर्स्ट एड बॉक्स-   हर पेट्रोल पंप पर फर्स्ट बॉक्स एड जरूर  होना चाहिए।  तथा इस बॉक्स में सभी जरूरी सामग्री होनी चाहिए, और साथ ही में दवाइयाँ भी पुरानी नही होनी चाहिए।।
3  पानी की सुविधा-  पेट्रोल पंप पर आपके लिए मुफ्त में साफ पानी पीने की सुविधा भी जरूर होनी चाहिए।
4   टॉयलेट की सुविधा-  पेट्रोल पंप पर आपको साफ-सुथरे टॉयलेट को इस्तेमाल करने की सुविधा भी दी जाती है।
5   फोन कॉल की सुविधा-  किसी आपातकाल की स्थिति में आप पेट्रोल पंप पर जाकर मुफ्त में किसी को भी कॉल कर सकते हैं।
6   ईंधन के जांच का अधिकार-  आप पेट्रोल पंप पर डीजल या पेट्रोल  की क्वालिटी की भी जांच कर सकते हैं, एवं पेट्रोल पंप पर 5 लीटर  तक के केन का होना अनिवार्य है।
7  बिल लेने का अधिकार-  डीजल या पेट्रोल भराने के बाद आपके पास यह अधिकार है कि आप बिल ले सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए क्या हैं मौसम के रेड,येलो, और ऑरेंज अलर्ट?।।Know what are the red, yellow and orange alert of weather?

क्या है जनलोकपाल बिल और क्यों है इसकी जरूरत?|| What is Janlokpal Bill ,Why you need this?