Android में ना करें यह चीजें ताकि आपका फोन सही से चलता रहे।||Do not do these things on your Android for smooth running

1.UNKNOWN SOURCES से ना करें कोई भी ऐप इंस्टॉल
जब भी नया फोन खरीदे या फिर कोई भी ऐप इंस्टॉल करें तो,unknown sources  से ऐप इंस्टॉल ना करें।  कोई भी ऐप सिर्फ प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।
2. बार-बार रीसेंट ऐप्स clean करता
जब भी आप कोई ऐप चलाकर home मैन्यू में आते हैं तो ज्यादातर यह देखा गया है कि आप रीसेंट ऐप को क्लीन करते रहते हैं, यह सोच कर कि इससे आपका फोन तेजी से काम करेगा। लेकिन यह बिल्कुल गलत है ऐसा करने से आपकी फोन की बैटरी और प्रोसेसर पर दबाव पड़ता है, क्योंकि आपके प्रोसेसर को उस ऐप को दोबारा रीस्टार्ट करना पड़ता है जिससे की बैटरी की भी खपत होती है। 3. एंटीवायरस एप्स का इस्तेमाल करना
ज्यादातर लोग अपने फोन में एंटीवायरस  ऐप्स इंस्टॉल करके रखते हैं, और आप सोचते हैं कि इससे आपका Android सुरक्षित रहेगा, जबकि ज्यादातर ऐसा होता है कि यह appsसिर्फ आपकी बैटरी और प्रोसेसर को प्रभावित करते हैं, ज्यादातर एप्स आपके फोन को  वायरस से सुरक्षित नहीं है कर पाते हैं। आपको यह बात पता होनी चाहिए कि Android अपने आप में बहुत ही स्मार्ट है और यह काफी सुरक्षित है काफी  वायरस को फोन में आने से रोकता है, अगर आप स्वयं ही  सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखेंगे तो फिर आप को वायरस से  परेशान होने की जरूरत नहीं है।
4. बैटरी सेवर एप्लिकेशंस का इस्तेमाल करना
आप अपनी बैटरी को ज्यादा देर तक चलाने के लिए बैटरी सेवर एप्लिकेशंस का इस्तेमाल करते हैं, जबकि यह एप्लीकेशन  आपके फोन की ब्राइटनेस, लोकेशन,आदि को मैनेज करती है,जबकि ये सब काम तो आप खुद भी कर सकते हैं,इन apps को इनस्टॉल करके अपने फ़ोन की रैम और बैटरी पर दबाव ना डालें।
5.किसी भी apps को इनस्टॉल करते समय मांगी जाने वाली permissions का रखें ध्यान
जब भी आप कोई नई एप्लीकेशन इंस्टॉल करते हैं तो आपसे कुछ परमिशन मांगी जाती हैं, तो सबसे पहले आप उन परमिशन को ध्यान से पढ़ें, और देखिए कि कौनसी परमिशन जायज है और कौनसी परमिशन  नहीं देनी है। क्योंकि यदि आप बिना जांचे कोई भी परमिशन ग्रांट कर देते हैं तो उसका नुकसान आपके फोन को उठाना पड़ सकता है।
6. कैश मेमोरी क्लीन करना
आप लोग अपने फ़ोन में मेमोरी क्लीनर apps का इस्तेमाल करते हैं,ताकि आप फ़ोन में कुछ स्पेस बना सके,जबकि ये apps आपके फ़ोन की कैश मेमोरी को बार बार क्लीन करते रहते हैं।कैश मेमोरी आपके फोन का वह डेटा होता है जो ऍप्लिकेशन्स चलाते समय सेव होता रहता है,कैश मेमोरी का फायदा यह है की जब भी आप किसी App को दुबारा ओपन करते हैं  तो पहले की बजाय वह app जल्दी खुलता है ,क्योंकि उसकी कैश मेमोरी उसमे सेव रहती है ,जिससे की उस app को दुबारा से डेटा कलेक्ट करने की जरुरत नहीं पड़ती है।इसलिए मेमोरी क्लीनर apps का इस्तेमाल ना करें, यदि मेमोरी की ज्यादा आवश्यकता होतो manually कैश डेटा को क्लीन कर सकते हैं।
7.रूटिंग
कई लोगों को शौक होता है कि वह अपने फोन की रूटिंग कर देते हैं, क्योंकि रूटिंग करने से आपके फोन का काफी प्रतिशत कंट्रोल आपके हाथ में आ जाता है।जबकि रूटिंग करने से आपके फोन की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। क्योंकि  रूटिंग करने से आपका फोन सिस्टम Android की सुरक्षा से  बाहर आ जाता है। इसलिए फोन को रूट करने से पहले काफी सोच लें, और फिर कोई फैसला ले।
8. रीस्टार्ट करते रहें
जब आप अपने एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल लगातार करते रहते हैं, तो इससे आपके फोन की बैटरी प्रोसेसर और स्पीड पर बहुत फर्क पड़ता है। और आपका Android फोन काफी धीरे चलने लगता है। इसलिए आप की यह जिम्मेदारी बनती है कि दिन में कम से कम एक बार अपने फोन को रीस्टार्ट या रिबूट जरूर करें, इससे आपका फोन तेजी से और  काफी फ्रेश प्रोसेसर के साथ काम करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए क्या हैं मौसम के रेड,येलो, और ऑरेंज अलर्ट?।।Know what are the red, yellow and orange alert of weather?

क्या है जनलोकपाल बिल और क्यों है इसकी जरूरत?|| What is Janlokpal Bill ,Why you need this?

पेट्रोल पंप पर मुफ्त में मिलती हैं आपको ये सुविधाएं!|Free Services you get in Petrol Pump