Android में ना करें यह चीजें ताकि आपका फोन सही से चलता रहे।||Do not do these things on your Android for smooth running
1.UNKNOWN SOURCES से ना करें कोई भी ऐप इंस्टॉल जब भी नया फोन खरीदे या फिर कोई भी ऐप इंस्टॉल करें तो,unknown sources से ऐप इंस्टॉल ना करें। कोई भी ऐप सिर्फ प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। 2. बार-बार रीसेंट ऐप्स clean करता जब भी आप कोई ऐप चलाकर home मैन्यू में आते हैं तो ज्यादातर यह देखा गया है कि आप रीसेंट ऐप को क्लीन करते रहते हैं, यह सोच कर कि इससे आपका फोन तेजी से काम करेगा। लेकिन यह बिल्कुल गलत है ऐसा करने से आपकी फोन की बैटरी और प्रोसेसर पर दबाव पड़ता है, क्योंकि आपके प्रोसेसर को उस ऐप को दोबारा रीस्टार्ट करना पड़ता है जिससे की बैटरी की भी खपत होती है। 3. एंटीवायरस एप्स का इस्तेमाल करना ज्यादातर लोग अपने फोन में एंटीवायरस ऐप्स इंस्टॉल करके रखते हैं, और आप सोचते हैं कि इससे आपका Android सुरक्षित रहेगा, जबकि ज्यादातर ऐसा होता है कि यह appsसिर्फ आपकी बैटरी और प्रोसेसर को प्रभावित करते हैं, ज्यादातर एप्स आपके फोन को वायरस से सुरक्षित नहीं है कर पाते हैं। आपको यह बात पता होनी चाहिए कि Android अपने आप में बहुत ही स्मार्ट है और यह काफी सुरक्षित है का...