अपने फोन को हैकिंग से कैसे बचाएं।।Save Your Smart phone from Hacking.
अगर आप स्मार्टफोन और इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो उसमें सबसे जरूरी होती है सुरक्षा,यदि आप अपनी डिवाइस को बाहरी खतरों जैसे वायरस, मालवेयर आदि से सुरक्षित नहीं रखते हैं, तो फिर यह लापरवाही आपके लिए एक बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है। तो इसीलिए आइए जानते हैं कुछ ऐसी वजह हैं जिनसे कि आपकी डिवाइस हैक हो सकती है- पहले जाने डिवाइस फंक्शन धीरे होने की वजह आपकी डिवाइस मुख्यता तीन कारणों से धीमी हो सकती है। ◆ पहला कारण क्या हो सकता है कि आपकी डिवाइस थोड़ी पुरानी हो चुकी है और वह नए आने वाली एप्लीकेशंस के लिए सूटेबल नहीं होती है। ◆ दूसरा कारण यह हो सकता है कि आप की मोबाइल कंपनी अपने नए प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए आपकी डिवाइस को स्लो करती है ताकि उसके नए प्रोडक्ट को बेहतर रिस्पॉन्स मिले।(वैसे इसके chances कम ही होते हैं) ◆ तीसरा और एक महत्वपूर्ण कारण या हो सकता है कि आपकी डिवाइस हैक हो चुकी है या फिर उसमें बहुत ही खतरनाक वायरस या मालवेयर आ चुके हैं। चलिए अब जानते हैं कि इन सब चीजों से अपने फोन को कैसे बचाएं? 1. कभी भी root ना करें अपने...